Q. भाखड़ा नंगल, हीराकुंड और कोसी परियोजनाएं निम्नलिखित में से किन नदियों पर स्थित हैं? Answer:
सतलुज, महानदी और कोसी
Notes: भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सतलुज नदी पर बना एक कंक्रीट ग्रैविटी बांध है। हीराकुंड बांध महानदी नदी पर स्थित है। कोसी परियोजना नेपाल और भारत के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत कोसी नदी पर सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जलविद्युत उत्पादन के लिए बनाई गई है।