Q. भाई दो, न पाई आन्दोलन किस आन्दोलन का विस्तार था?
Answer: सविनय अवज्ञा आन्दोलन
Notes: भाई दो, न पाई आन्दोलन सविनय अवज्ञा आन्दोलन का विस्तार था| द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जब अंग्रेजों ने युद्ध लड़ने के लिए हर घर से एक व्यक्ति और चंदा में धनराशि मांगी थी तो पूरा गाँव एकजुट हो गया था तथा न तो अपने घर का सदस्य दिया था और न ही धन|