Q. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को निम्नलिखित में से कौन सी उपाधि दी थी, जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान लौटा दिया था? Answer:
कैसर-ए-हिंद
Notes: कैसर-ए-हिंद पदक भारत में जनसेवा के लिए ब्रिटिश सम्राट द्वारा किसी भी राष्ट्रीयता के नागरिकों को दिया जाता था, जिन्होंने ब्रिटिश राज के हितों को बढ़ाने में विशिष्ट सेवा दी हो। महात्मा गांधी को 1915 में लॉर्ड हार्डिंग ऑफ़ पेनशर्स्ट ने यह पदक प्रदान किया था। गांधीजी ने 1920 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में इसे लौटा दिया।