Q. ब्रिटिश राज की निम्नलिखित रियासतों में से कौन-सी तुरंत पाकिस्तान में शामिल हो गई? 1. मकरान 2. खरान 3. लास बेला 4. कलात नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: मकरान, खरान और लास बेला तुरंत पाकिस्तान में शामिल हो गए। कलात ने स्वतंत्र रहने का निर्णय लिया, लेकिन बाद में 27 मार्च 1948 को यह पाकिस्तान में विलय हो गया।