Q. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में पहली प्रेसीडेंसी इनमें से कौन सी थी? Answer:
सूरत
Notes: भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली प्रेसीडेंसी सूरत थी। उस समय कंपनी की एक अन्य प्रेसीडेंसी पूर्व में जावा के बंटम में थी, जहां 1601 से 1603 के बीच कैप्टन लैंकेस्टर ने कंपनी की एक फैक्ट्री स्थापित की थी।