हाल ही में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वुमन एम्पावरमेंट विंग (BRICS CCI WE) ने तकनीक और नेतृत्व में महिलाओं के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसका नाम WE WISE (Women in Innovation, Science and Entrepreneurship) है। यह पहल ब्राजील के रियो डी जनेरियो में BRICS Women Business Alliance की वार्षिक बैठक के दौरान लॉन्च की गई। इसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ