Q. बोरा गुफाएँ भारत के पूर्वी तट पर निम्नलिखित में से किस पहाड़ी में स्थित हैं? Answer:
अनंतगिरी हिल
Notes: बोरा गुफाएँ भारत के पूर्वी तट पर अराकू घाटी की अनंतगिरी पहाड़ियों में स्थित हैं।
• यह भारत की सबसे लंबी और गहरी गुफाओं में से एक है, जिसकी गहराई लगभग 80 मीटर तक है।
• इन गुफाओं की खोज 1807 में विलियम किंग जॉर्ज ने की थी।