Q. 'बैक टू द वेदास' का नारा किसने दिया? Answer:
दयानंद सरस्वती
Notes: 'बैक टू द वेदास' का नारा स्वामी दयानंद सरस्वती ने दिया था। उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की थी जो आज त्वरित विवाह कराने के लिए अधिक जाना जाता है, हालांकि इसका मूल उद्देश्य उच्च दर्शन को बढ़ावा देना था।