Q. बुमचू भारत के किस राज्य में मनाया जाने वाला एक अनोखा सांस्कृतिक त्योहार है? Answer:
सिक्किम
Notes: बुमचू त्योहार तिब्बती कैलेंडर के पहले महीने की 15वीं तिथि को ताशीदिंग मठ में मनाया जाता है। यह सिक्किम के पवित्रतम त्योहारों में से एक है, जिसमें पवित्र जल से भरे पात्र को खोला जाता है। इस पात्र में जल का स्तर आने वाले वर्ष के भाग्य का संकेत माना जाता है।