Q. बिंबिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को उज्जैन भेजा था जब निम्नलिखित में से किस राजा को पीलिया हुआ था? Answer:
प्रद्योत
Notes: बिंबिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को तब उज्जैन भेजा था जब प्रद्योत को पीलिया हुआ था। वे दक्षिणापथ से होकर अवंती गए थे। पहले बिंबिसार और अवंती के राजा प्रद्योत के बीच शत्रुता थी लेकिन बाद में वे मित्र बन गए।