Q. बनास बेसिन तथा छप्पन बेसिन किस भौतिक विभाग के लघु प्रदेश है?
Answer: पूर्वी मैदान
Notes: बनास बेसिन तथा छप्पन बेसिन पूर्वी मैदान के भौतिक विभाग के लघु प्रदेश है| पूर्वी मैदान में बनास बेसिन, चम्बल बेसिन तथा छप्पन मैदान (मध्य माही बेसिन) हैं जो नदियों द्वारा निर्मित मैदान है तथा कृशि के लिये सर्वाधिक उपयुक्त है।