Q. बंगाल, बिहार और ओडिशा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को दिए जाने के समय निम्नलिखित में से कौन बंगाल का नवाब था? Answer:
नजमुद्दौला
Notes: 1765 में कंपनी को बंगाल और बिहार में राजस्व वसूली का अधिकार यानी दीवानी प्राप्त हुई थी। उस समय बंगाल के नवाब नजमुद्दौला थे।