Q. बंगाल के प्रसिद्ध संत चैतन्य निम्नलिखित में से किसके समकालीन थे? Answer:
अलाउद्दीन हुसैन शाह
Notes: चैतन्य महाप्रभु बंगाल में हुसैन शाही वंश के संस्थापक अलाउद्दीन हुसैन शाह के समकालीन थे। हुसैन शाह का शासन धार्मिक सहिष्णुता के लिए जाना जाता है। उन्होंने श्री चैतन्य को उनके धार्मिक प्रचार में पूरी स्वतंत्रता दी थी।