Q. फरवरी क्रांति के दौरान इनमें से कौन सा नारा लगाया गया था? Answer:
रोटी और शांति
Notes: फरवरी क्रांति के दौरान "रोटी और शांति" का नारा लगाया गया था। 23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रूस की महिलाओं ने युद्ध में हो रही तबाही के खिलाफ प्रदर्शन किया और रोटी व शांति की मांग उठाई।