Q. 'फतवा-ए-आलमगीरी' नाम से इस्लामी कानूनों का व्यापक संहिताकरण मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस शासक के आदेश पर किया गया था? Answer:
औरंगजेब
Notes: फतवा-ए-आलमगीरी इस्लामी शरीयत पर आधारित संकलन है, जिसमें शासन, नैतिकता, सैन्य रणनीति, आर्थिक नीति, न्याय और दंड से जुड़े नियम शामिल हैं। इसे औरंगजेब के आदेश पर संकलित किया गया था।