Q. पृथ्वी की सतह से कितनी ऊंचाई तक कार्बन डाइऑक्साइड और जल वाष्प पाया जाता है? Answer:
90 km
Notes: वायुमंडल की ऊपरी परतों में गैसों का अनुपात बदलता रहता है। 120 km की ऊंचाई पर ऑक्सीजन लगभग न के बराबर होती है। इसी तरह कार्बन डाइऑक्साइड और जल वाष्प अधिकतम 90 km की ऊंचाई तक ही पाए जाते हैं।