Q. पुलकेशिन प्रथम के बादामी शिलालेख की तिथि शक वर्ष 465 में है। निम्नलिखित में से कौन सा वर्ष विक्रम संवत में समान होगा? Answer:
601
Notes: शक युग 78 ईस्वी में शुरू हुआ था जबकि विक्रम युग 58 ईसा पूर्व से शुरू हुआ। इसलिए अगर हम पुलकेशिन प्रथम के बादामी शिलालेख को विक्रम युग में बदलना चाहें तो यह 465 + 78 + 58 = 601 विक्रम संवत होगा।