Q. पुराना किला निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के दौरान बनाया गया था? Answer:
शेरशाह
Notes: सूरी वंश के संस्थापक शेरशाह सूरी ने 1540 में हुमायूं को हराकर इस किले का नाम शेरगढ़ रखा। अपने पांच साल के शासन में उन्होंने इस परिसर में कई और संरचनाएं जोड़ीं। पुराना किला और उसके आसपास का क्षेत्र "दिल्ली का छठा शहर" के रूप में विकसित हुआ।