डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ)
भारतीय सेना ने पिनाका मल्टी-लॉन्च रॉकेट प्रणाली के लिए ₹10,200 करोड़ के गोला-बारूद का ऑर्डर दिया। डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका भगवान शिव के पौराणिक हथियार के नाम पर रखा गया है। यह प्रणाली 75 किलोमीटर से अधिक दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है और 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकती है, जिससे यह अत्यधिक प्रभावी बनती है। आर्मेनिया पिनाका का पहला निर्यात ग्राहक है और कई अन्य देशों ने भी रुचि दिखाई है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ