Q. पाली जिले का नाना कराब क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
Answer:
टंगस्टन
Notes: पाली जिले का नाना कराब क्षेत्र टंगस्टन के लिए प्रसिद्ध है| टगस्टन आवर्त सारणी के छठे अंतर्वर्ती समूह का तत्व है| प्राकृतिक अवस्था में इसके पांच स्थायी समस्थानिक पाए जाते है, जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ 180, 182, 183, एवं 186 है| इनके अतिरिक्त 181, 185 तथा 187 द्रव्यमान संख्याओं के रेडियधर्मी समस्थानिक कृत्रिम साधनों द्वारा निर्मित हुए हैं।