Q. पापुआन, एबोरिजिनल और मेलानेशियन निम्नलिखित में से किस मानव जाति के समूह हैं? Answer:
ऑस्ट्रेलॉइड
Notes: ऑस्ट्रेलो-मेलानेशियन या ऑस्ट्रेलॉइड मानव जाति मेलानेशिया और ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों का एक ऐतिहासिक समूह है। इसमें कुछ ऐसे समूह भी शामिल किए गए थे, जिन्हें लेकर विवाद हुआ था। ये समूह दक्षिण-पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं। इस समूह में पापुआन, एबोरिजिनल ऑस्ट्रेलियाई और मेलानेशियन शामिल हैं।