Q. पानीपत की लड़ाई में बाबर का सामना _____ की सेनाओं से हुआ था: Answer:
इब्राहिम लोदी
Notes: 21 अप्रैल 1526 को हुई पहली पानीपत की लड़ाई बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच लड़ी गई थी। बाबर ने तोपखाने और रणनीतिक सैन्य संरचनाओं का उपयोग कर जीत हासिल की। इस जीत से दिल्ली सल्तनत का अंत हुआ और मुगल शासन की शुरुआत हुई। इस युद्ध में पहली बार भारतीय युद्ध प्रणाली में बारूद से चलने वाले हथियारों का प्रयोग किया गया।