Q. पहली बौद्ध परिषद राजगृह में कब आयोजित की गई थी? Answer:
बुद्ध की मृत्यु के तुरंत बाद
Notes: पहली बौद्ध परिषद गौतम बुद्ध की मृत्यु के तुरंत बाद लगभग 400 ईसा पूर्व राजगृह में आयोजित की गई थी। यह बौद्ध संघ के वरिष्ठ भिक्षुओं का एक सभा थी। इसे थेरवादिन और संस्कृत बौद्ध स्कूलों के विनय पिटक में दर्ज किया गया था।