Q. पहली केंद्रीय विधान सभा कब गठित हुई थी? Answer:
1920
Notes: केंद्रीय विधान सभा भारत की एक विधायिका थी, जिसे भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत पूर्व की इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल से बनाया गया था। यह मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों के तहत 1920 में स्थापित की गई थी।