Q. पहली अंतर-राज्यीय परिषद किस वर्ष स्थापित की गई थी? Answer:
1990
Notes: संविधान के अनुच्छेद 263 के तहत राष्ट्रपति केंद्र और राज्यों के बीच साझा हित के विषयों की जांच और चर्चा के लिए अंतर-राज्यीय परिषद स्थापित कर सकते हैं। ऐसी परिषद पहली बार 1990 में स्थापित की गई थी।