Q. पहला फीफा फुटबॉल विश्व कप किस वर्ष आयोजित हुआ था? Answer:
1930
Notes: साल 1930 में पहला फीफा फुटबॉल विश्व कप आयोजित हुआ था। यह पुरुषों की राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों के लिए पहला फीफा विश्व कप था। 13 से 30 जुलाई 1930 तक यह टूर्नामेंट उरुग्वे में हुआ। फाइनल में उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर विश्व कप जीतने वाला पहला देश बना।