Q. पश्चिमी दक्कन में कार्ले चैत्य निम्नलिखित में से किस काल से संबंधित है? Answer:
सातवाहन
Notes: सातवाहन काल अपनी उत्कृष्ट कौशल से निर्मित कई चैत्य और विहारों के लिए प्रसिद्ध है, जो पश्चिमोत्तर दक्कन या महाराष्ट्र में ठोस चट्टानों को काटकर बनाए गए थे। कार्ले चैत्य भी इसी काल से संबंधित है।