Q. पटागोनियन रेगिस्तान निम्नलिखित में से किन देशों में फैला हुआ है?
अर्जेंटीना
पेरू
चिली
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कूट चुनें: Answer:
केवल 1 और 3
Notes: पटागोनियन रेगिस्तान, जिसे पटागोनियन स्टेप्प भी कहा जाता है, अर्जेंटीना का सबसे बड़ा रेगिस्तान है। यह अर्जेंटीना और चिली में फैला हुआ है। यह दुनिया का 8वां सबसे बड़ा रेगिस्तान है और इसका क्षेत्रफल 673000 वर्ग किलोमीटर है।