Q. पग पूगल धन कोटडे बाहु बाड़मेर जाये लादे जोधपुर, ठावो जैसलमेर कहावत का संबंध किससे है?
Answer: अकाल से
Notes: पग पुंगल धड़ कोटड़ा, बाहां बाड़मेर । जाये लादे जोधपुर, ठावो जैसलमेर ।। इस कहावत का संबंध अकाल से है| इसका अर्थ है कि अकाल के पैर पुंगल (यानि बीकानेर) में और धड़ कोटड़ा में और भुजाएं बाड़मेर में स्थाई रूप से पसरी रहती हैं। जोधपुर में भी आवाजाही रहती है परन्तु जैसलमेर तो अकाल का रहवास (ठिकाना) है।