Q. पक्षियों में प्रीन ग्रंथि का कार्य क्या होता है? Answer:
1 और 2 दोनों
Notes: प्रीन ग्रंथि पक्षी की पूंछ के आधार पर स्थित होती है और यह मोम, लिपिड्स और अन्य जैविक यौगिकों का मिश्रण स्रावित करती है जिसे पक्षी अपनी पंखों पर लगाता है। इसे ऑयल ग्रंथि भी कहा जाता है।