Q. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपने निवास से रूस जाने के लिए कब भागे थे? Answer:
1941
Notes: सुभाष चंद्र बोस को 1940 में ब्रिटिश सरकार ने नजरबंद कर दिया था। 16 जनवरी 1941 को वह कोलकाता स्थित अपने निवास से भागकर अफगानिस्तान होते हुए रूस पहुंचे। इस घटना को "द ग्रेट एस्केप" के नाम से जाना जाता है। उनके भतीजे शिशिर कुमार बोस ने इस भागने में उनकी मदद की थी।