नीलगिरी माउंटेन रेलवे को जुलाई 2005 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। यह 46 किमी लंबी मीटर गेज की एकल रेल लाइन है। यह रेलवे मेट्टुपालयम शहर को उदगमंडलम (ऊटी) हिल स्टेशन से जोड़ती है। यह मार्ग तमिलनाडु राज्य में स्थित है और नीलगिरी पहाड़ियों से होकर गुजरता है, जिन्हें दक्षिण भारत के ब्लू माउंटेंस के नाम से जाना जाता है।
This Question is Also Available in:
English