Q. निम्न में से कौन सी एक नोबल गैस है? Answer:
हीलियम
Notes: नोबल गैसें आवर्त सारणी के समूह 18 में आती हैं। इनमें अधिकतम संयोजी इलेक्ट्रॉनों की मौजूदगी के कारण ये सबसे स्थिर होती हैं। इस श्रेणी में हीलियम, नीयॉन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जेनॉन और रेडॉन शामिल हैं।