Q. निम्न में से कौन सा हवाई द्वीपों में स्थित एक सक्रिय शील्ड ज्वालामुखी है? Answer:
किलाउआ
Notes: किलाउआ हवाई द्वीपों में स्थित एक सक्रिय शील्ड ज्वालामुखी है। यह 1983 से 2018 के बीच अंतिम बार फूटा था। यह उन पांच ज्वालामुखियों में सबसे सक्रिय है जो मिलकर हवाई द्वीप का निर्माण करते हैं।