Q. निम्न में से कौन सा नकारात्मक आयन होगा? Answer:
यदि इसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रोटॉनों से अधिक हो
Notes: जब किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या असमान होती है, तो उसे आयन कहा जाता है। यदि इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रोटॉनों से अधिक हो, तो वह नकारात्मक आयन या ऐनियन कहलाता है। यदि प्रोटॉनों की संख्या इलेक्ट्रॉनों से अधिक हो, तो वह धनात्मक आयन या कैटायन कहलाता है।