Q. निम्न में से किस स्थिति में उपभोक्ता संतुलन में होता है? Answer:
वह दी गई आय में अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है
Notes: आर्थिक दृष्टि से संतुलन का अर्थ उपभोग की गई वस्तुओं से प्राप्त सीमांत उपयोगिता और दिए गए धन के बीच संतुलन से है। उपभोक्ता तब संतुलन में होता है जब प्रत्येक वस्तु से प्राप्त संतोष समान होता है।