Q. निम्न में से किसमें एंटीकोडॉन होता है? Answer:
tRNA
Notes: एंटीकोडॉन ट्रांसफर RNA (tRNA) अणु के एक सिरे पर पाया जाता है। प्रोटीन संश्लेषण के दौरान जब भी कोई अमीनो एसिड बढ़ते प्रोटीन में जुड़ता है, tRNA अपने पूरक अनुक्रम के साथ mRNA अणु पर बेस पेयर बनाता है और यह सुनिश्चित करता है कि सही अमीनो एसिड प्रोटीन में शामिल हो।