Q. निम्न में से किसने मानसून की उत्पत्ति से जुड़ी गतिशील अवधारणा दी थी? Answer:
फ्लोहन
Notes: फ्लोहन ने 1951 में मानसून की उत्पत्ति से जुड़ी गतिशील अवधारणा प्रस्तुत की थी। इस अवधारणा के अनुसार, मानसून ग्रहों की पवनों के मौसमी प्रवास और दाब पट्टियों की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है।