Q. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली का पहला सुल्तान था जिसने भूमि की माप का आदेश दिया था?
Answer:
अलाउद्दीन खिलजी
Notes: अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का पहला सुल्तान था जिसने भूमि की माप का आदेश दिया था। उनके समय में बड़े जमींदार भी भूमि कर से नहीं बच सके। भू-राजस्व नकद में एकत्र किया जाता था जिसका उपयोग सुल्तान द्वारा सैनिकों को नकद भुगतान करने के लिए किया जाता था।