Q. निम्नलिखित में से भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है? Answer:
ब्रह्मपुत्र
Notes: दिए गए विकल्पों में ब्रह्मपुत्र सबसे लंबी नदी है, जिसकी कुल लंबाई 2900 किमी है। हालांकि यह एक अंतरराष्ट्रीय नदी है जो चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है। भारत में इसकी लंबाई केवल 916 किमी है। गंगा भारत की सबसे लंबी नदी है, जिसकी कुल लंबाई 2510 किमी है। गोदावरी और नर्मदा की लंबाई क्रमशः 1450 किमी और 1290 किमी है।