Q. निम्नलिखित में से फॉस्फीन के बारे में कौन सा कथन गलत है? Answer:
यह गंधहीन होती है
Notes: फॉस्फीन का रासायनिक सूत्र PH3 है। इसकी इलेक्ट्रॉनिक संरचना (पिरामिडल संरचना) अमोनिया के समान होती है। यह रंगहीन गैस है और इसमें सड़ी हुई मछली जैसी गंध होती है। इसे सेमीकंडक्टर उद्योगों में डोपेंट के रूप में उपयोग किया जाता है।