Q. निम्नलिखित में से नूरपुर रियासत का पुराना नाम था?
Answer:
उपर्युक्त सभी
Notes: नूरपुर रियासत का पुराना नाम धमेरी, दहमाल, दहमारी थे| नूरपुर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक नगर है। भारत की स्वतन्त्रता के पूर्व यह नूरपुर राज्य का भाग था जिसका शासन 11वीं शती के बाद से पठानिया राजपूत करते थे। इस राज्य की राजधानी पठानकोट थी जो अब पंजाब में है।