Q. निम्नलिखित में से नाना साहेब का वास्तविक नाम कौन सा है? Answer:
धोंडू पंत
Notes: नाना साहेब का जन्म 1824 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनका मूल नाम धोंडू पंत था। वे पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे। नाना साहेब ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर से किया था।