Q. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही से मेल खाते हैं? 1. गोविंद सागर — सतलुज 2. कोलेरू झील — कृष्णा 3. उकाई जलाशय — तापी 4. वुलर झील — झेलम नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 3 और 4
Notes: कोलेरू झील कृष्णा और गोदावरी डेल्टाओं के बीच स्थित है (आंध्र प्रदेश)।