Q. निम्नलिखित में से कौन सी समितियाँ भारतीय रेलवे के विकास से जुड़ी थीं? 1. जेम्स मैके समिति 2. विलियम एकवर्थ समिति 3. पी.ए. पोप समिति 4. राल्फ वेजवुड समिति नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: भारतीय रेलवे के विकास से जुड़ी समितियाँ थीं - जेम्स मैके समिति (1907), विलियम एकवर्थ समिति (1920), पी.ए. पोप समिति (1932) और राल्फ वेजवुड समिति (1936)।