Q. निम्नलिखित में से कौन-सी लड़ाइयाँ मीर कासिम और ब्रिटिश के बीच लड़ी गई थीं? 1. कटवा की लड़ाई 2. सूती की लड़ाई 3. गिरिया की लड़ाई 4. उदयनाला की लड़ाई नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: 1763 में ब्रिटिश ने मीर कासिम के खिलाफ मेजर एडम्स को भेजा। इस दौरान कई लड़ाइयाँ लड़ी गईं, जिनमें कटवा, सूती, गिरिया और उदयनाला की लड़ाइयाँ प्रमुख थीं।