Q. निम्नलिखित में से कौन सिखों के अंतिम गुरु थे? Answer:
गुरु गोविंद सिंह
Notes: गुरु गोबिंद सिंह देव जी (1666-1708 ई.) सिखों के अंतिम और 10वें गुरु थे। उनका जन्म पटना में हुआ था। वे 9वें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के पुत्र थे। अपने जीवन के अंत में उन्होंने सिखों की गुरुगद्दी को ग्यारहवें और शाश्वत सिख गुरु, गुरु ग्रंथ साहिब जी को सौंप दिया।