Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्रोत उल्लेख करता है कि पृथ्वीराज चौहान तराइन के दूसरे युद्ध में हार के बाद भी कुछ समय तक अजमेर पर शासन करते रहे? Answer:
सिक्के
Notes: यह माना जा सकता है कि तराइन के दूसरे युद्ध में हार के बाद भी पृथ्वीराज को कुछ समय तक अजमेर पर शासन करने की अनुमति मिली थी क्योंकि इस अवधि के सिक्कों पर एक तरफ "पृथ्वीराजदेव" और दूसरी तरफ "श्री मुहम्मद साम" लिखा हुआ है।