Q. निम्नलिखित में से कौन सा सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है? Answer:
परमवीर चक्र
Notes: भारत की सेना द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र (PVC) है। इसके बाद महावीर चक्र (MVC) और वीर चक्र (VrC) आते हैं। शांतिकाल में इसका समकक्ष पुरस्कार अशोक चक्र है।