Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक सम्राट बाबर ने प्रथम पानीपत युद्ध में सुल्तान इब्राहिम लोदी पर अपनी विजय के प्रतीक के रूप में बनवाया था? Answer:
काबुली बाग मस्जिद
Notes: काबुली बाग मस्जिद सम्राट बाबर ने 1526 में प्रथम पानीपत युद्ध में सुल्तान इब्राहिम लोदी पर अपनी विजय के उपलक्ष्य में बनवाई थी। यह मस्जिद पानीपत में स्थित है और इसका नाम बाबर की पत्नी काबुली बेगम के नाम पर रखा गया है।